आईपीएल 2022 में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है, लेकिन इस सीजन में उसका सफर अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं और अब उसके ऊपर पहले जीत दर्ज करने का दबाव है. दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कोलकाता का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है और टीम ने शुरुआती तीन मुकाबलों में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. इसलिए टीम के हौसले बुलंद हैं.


जानें किस टीम का पलड़ा भारी


आईपीएल में दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने 22 बार जीत हासिल की, जबकि कोलकाता ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है, लेकिन इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. जबकि कोलकाता की टीम इस वक्त अच्छी लय में है और मुंबई के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा.


मुंबई के लिए जीत काफी जरूरी


कोलकाता के खिलाफ मुंबई की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. अगर टीम इस मैच में हारी तो उसके टूर्नामेंट में आगे जाने के सपने को बड़ा झटका लगेगा. इसके अलावा आगामी मैचों में खिलाड़ियों पर दबाव भी काफी बढ़ जाएगा. इसलिए जब रोहित शर्मा की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा इस मैच को जीतकर अपना खाता खोलने पर होगा.  


यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में अब तक इस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज


KKR vs MI: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो सकता है यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी