KKR vs MI: मुंबई के खिलाफ खूब रन बरसाते हैं श्रेयस अय्यर, बेहद दमदार हैं पिछले आंकड़े
IPL 2022: आईपीएल 2022 में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
तब सभी की निगाहें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर पर टिकी होंगी. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है, जिससे अय्यर पर इस मैच में विशेष फोकस रहेगा. श्रेयस अय्यर का आईपीएल में शानदार करियर रहा है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका बल्ला खूब रन बरसाता है. अब तक आईरपीएल में मुंबई के खिलाफ उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 350 से ज्यादा रन बनाए हैं. आपको श्रेयस अय्यर के पिछले आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं.
मुंबई के खिलाफ ऐसा रहा है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं. इनमें श्रेयस अय्यर ने 32.63 के एवरेज से 359 रन बनाए हैं. अय्यर ने मुंबई के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन रहा है. खास बात यह है कि मुंबई के खिलाफ अय्यर का स्ट्राइक-रेट 117.32 का रहा है. एक बार फिर उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है. अब तक इस सीजन में श्रेयस अय्यर ने 3 मुकाबलों में केवल 59 रन बनाए हैं.
रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को दी यह सलाह
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को स्पिन का सामना करते समय मैच की परिस्थितियों से थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी है. शास्त्री का मानना है कि अगर अय्यर विकेट पर समय बिताते हैं, तो वह होंगे आगामी खेलों में काफी रन बनाने में सक्षम होंगे. शास्त्री ने कहा कि अय्यर को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ धैर्य रखने और बड़े स्ट्रोक मारने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने की जरूरत है. शास्त्री का मानना है कि अय्यर को खेल की स्थिति, परिदृश्य और टीम को कप्तान के रूप में उससे क्या चाहिए, इसके बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः KKR vs MI: आईपीएल में आज कोलकाता और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर, जल्द ही टीम में शामिल होगा यह विस्फोटक बैट्समैन और बॉलर