KKR vs MI: केकेआर और मुंबई के इन खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन से कट सकता है 'पत्ता', इन्हें मिलेगा मौका!
IPL 2022: आईपीएल में आज शाम कोलकाता (KKR) और मुंबई (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम पिछले दोनों मैच हार चुकी है और प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आज शाम पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी. केकेआर ने अब तक पहले तीन मैचों में दो गेम जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता ने अपने पहले मैच में सीएसके और पंजाब किंग्स को हराया. जबकि आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ मुंबई ने अपने दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं. टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. शुरुआती मैचों में कई विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जो अब धीरे-धीरे टूर्नामेंट में एंट्री कर रहे हैं. आज आपको बता रहे हैं कि कोलकाता और मुंबई की टीमें इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कौन से बदलाव कर सकती हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
मुंबई इंडियंस की टीम को अब तक सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी खली है. वे चोट की वजह से टूर्नामेंट में शुरुआती मैच नहीं खेल सके. कोलकाता के खिलाफ सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं. अगर सूर्यकुमार यादव टीम में आए, तो अनमोलप्रीत सिंह का पत्ता कट सकता है. इसके अलावा मुंबई के गेंदबाज बासिल थम्पी का प्रदर्शन पिछले मैच में निराशाजनक रहा. उनका पत्ता इस मैच में कट सकता है. थम्पी की जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें, तो पैट कमिंस ने तीन दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर लिया है और मैच से पहले टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आए. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि केकेआर की प्लेइंग इलेवन में वे वापसी कर सकते हैं. जबकि उनकी जगह सैम बिलिंग्स का पत्ता कट सकता है. अब तक सैम बिलिंग्स ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. कमिंस की वापसी से कोलकाता की टीम को मजबूती मिलेगी. पिछले सीजन में पैट कमिंस ने बढ़िया प्रदर्शन किया था और एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः KKR vs MI: मुंबई के खिलाफ खूब रन बरसाते हैं श्रेयस अय्यर, बेहद दमदार हैं पिछले आंकड़े
KKR vs MI: आईपीएल में आज कोलकाता और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी