इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) की टीम जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसकी कोशिश इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं. जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता इस वक्त अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब तक तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है. सितारों से सजी होने के बावजूद मुंबई टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही है. 


कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा.


कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट?


अगर आप मुंबई और कोलकाता के मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.


कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?


कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का आनंद आप ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर ले सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://www.abplive.com से जुड़े रहें.


कोलकाता और मुंबई के पिछले रिकॉर्ड


आईपीएल में दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने 22 बार जीत हासिल की, जबकि कोलकाता ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है, लेकिन इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. जबकि कोलकाता की टीम इस वक्त अच्छी लय में है. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Prize Money: 15वें सीजन में करोड़ों की इनामी राशि होगी दांव पर, जानिए किसे-कितना मिलेगा पैसा


IPL के मीडिया राइट्स नीलाम कर 55 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, ये कंपनियां हैं दौड़ में शामिल