LSG vs DC: आईपीएल में कल लखनऊ और दिल्ली के बीच होगी टक्कर, अब तक ऐसा रहा दोनों का प्रदर्शन
IPL 2022: आईपीएल में कल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें जबरदस्त हैं और मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें मैच में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. पिछले मुकाबले में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया था. जबकि दिल्ली की टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. यह मैच हाई स्कोरिंग होने की संभावना है, क्योंकि इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 173 रन है. इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि पिछले दो मैचों में जिसने टॉस जीता, उसने मैच जीता. मैच से जुड़ी बड़ी बातें आपको बता रहे हैं.
अब तक दोनों टीमों का ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में अब तक लखनऊ की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन कर हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था. इससे टीम के हौसले बुलंद हैं. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में गुजरात के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें?
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से हुआ बाहर