LSG vs DC: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं ये धाकड़ खिलाड़ी
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम लखनऊ (LSG) का मुकाबला दिल्ली (DC) से होगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
आईपीएल 2022 में आज शाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. खास बात यह है कि दोनों ही टीमों की कप्तानी युवा खिलाड़ी कर रहे हैं. लखनऊ की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं. लखनऊ का प्रदर्शन अब तक इस सीजन में अच्छा रहा है और टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. जबकि एक मैच में बेहद कम अंतर से टीम को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ दिल्ली ने मुंबई को हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है.
दिल्ली की तरफ से खेल सकते हैं यह दो खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे. क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वे इस मैच में दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर टिम सीफर्ट का पत्ता कट सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि गेंदबाजों में किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
लखनऊ में भी हो सकते हैं बदलाव
पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बदलाव की संभावना कम है. लेकिन जानकारों की मानें तो तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह दुशमंता चमीरा की वापसी हो सकती है. देखने वाली बात रहेगी कि किस प्लेइंग इलेवन के साथ लखनऊ की टीम इस मुकाबले में उतरेगी.
यह भी पढ़ेंः LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली के मुकाबले में ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
LSG vs DC: आईपीएल में आज लखनऊ और दिल्ली के बीच होगी टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी