LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली के मुकाबले में ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. आईपीएल में आज लखनऊ (LSG) का मुकाबला दिल्ली (DC) से होगा. लखनऊ की टीम ने सीजन में अब तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला गंवाया है. दूसरी तरफ ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 2 में से एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमें अगल मैच में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचने की कोशिश करेंगी.
1. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल दिल्ली के खिलाफ मैच में एक अनोखा मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस वक्त राहुल के आईपीएल में 3273 रन हैं. अगर वे इस मैच में 21 रन बनाने में कामयाब रहे, तो कीरोन पोलार्ड (3293) को पीछे छोड़ देंगे.
2. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को सचिन तेंदुलकर के आईपीएल रनों से आगे निकलने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत है. डिकॉक के आईपीएल में 2325 रन हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर केेेे 2234 रन हैं.
3. लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल में अब तक 36 विकेट चटकाए हैं. अगर वे दिल्ली के खिलाफ 1 विकेट लेने में कामयाब रहे, तो खलील अहमद, टिम साउथी और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.
4. दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर (5286 रन) को सुरेश रैना (5528) को पीछे छोड़ने के लिए 243 रनों की जरूरत है. इस वक्त डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. अगर वॉर्नर इस सीजन में धमाल मचा पाए तो यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः LSG vs DC: आईपीएल में आज लखनऊ और दिल्ली के बीच होगी टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा