LSG vs DC: जानें कब और कहां देख सकेंगे लखनऊ-दिल्ली के मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में अच्छा रहा है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन पिछला मैच हार गई.
आईपीएल 2022 में गुरुवार शाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने सीजन में अब तक दो मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला गंवाया है. जबकि ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 2 में से एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमें अगले मैच में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचने की कोशिश करेंगी. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मैच से जुड़े कई सवालों के जवाब आपको यहां दे रहे हैं.
कब और कहां खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला गुरुवार यानी 7 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा.
कहां देखें मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
अगर आप गुरुवार को होने वाले लखनऊ और दिल्ली के मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. यहां आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है.
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच मैच का आनंद आप ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर ले सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://www.abplive.com से जुड़े रहें.
इस सीजन में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन कर हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था. इससे टीम के हौसले बुलंद हैं. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में गुजरात के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स है खिताब की प्रबल दावेदार, जानिए क्या है इसकी ताकत और कमज़ोरी
राजस्थान रॉयल्स के मुंह से जीत छीनने वाले शाहबाद अहमद कौन हैं और कैसा रहा है उनका अब तक का सफर?