PBKS vs GT: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी
IPL 2022, PBKS vs GT: पंजाब और गुजरात के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रही हैं.
![PBKS vs GT: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी IPL 2022 Match 16 PBKS vs GT Punjab Kings vs Gujarat Titans team performance in this season Mayank Agarwal Hardik Pandya PBKS vs GT: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/6af3f32fd9fd281943074ded99e2c995_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल (IPL) के इस सीजन में आज क्रिकेट फैंस को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जब पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल को मिली है, तो गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. दोनों टीमें नए कप्तान के साथ इस सीजन में टूर्नामेंट खेल रही हैं. अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है और एक बार फिर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.
अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
गुजरात और पंजाब की टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी. गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच गंवा दिया. एक तरफ गुजरात की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ पंजाब भी इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचना चाहेगी.
हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. इस मैदान पर ओस एक अहम फैक्टर रहने वाला है. मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है इसलिए इस मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. चेज करने वाली टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 60 है. देखने वाली बात रहेगी कि मैच का टॉस कौन सी टीम जीतेगी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 TV Rating: आईपीएल को लगा झटका, पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत घटी व्यूवरशिप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)