PBKS vs GT: आईपीएल में कल पंजाब और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL 2022, PBKS vs GT: इस सीजन में पंजाब (PBKS) और गुजरात (GT) की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. गुजरात की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक शानदार रहा है और टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच गंवा दिया. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ सीजन में खेल रही हैं. पंजाब की कमान मयंक अग्रवाल को मिली है जबकि गुजरात की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं.
देखें पिच रिपोर्ट और एवरेज स्कोर
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. इस मैदान पर ओस एक अहम फैक्टर रहने वाला है. मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है इसलिए इस मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. चेज करने वाली टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 60 है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई के खिलाफ पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, बोले- ऐसी पारी...
विनोद राय ने किया बड़ा दावा, कहा-कोहली ने कहा था कि खिलाड़ी कुंबले से डरते हैं