PBKS vs GT: जानें कब और कहां देख सकेंगे पंजाब-गुजरात के मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
IPL 2022, PBKS vs GT: पंजाब (PBKS) और गुजरात (GT) में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. यह सीजन का 16वां मुकाबला होगा, जो मुंबई के मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं. इस वक्त पंजाब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. गुजरात की टीम वर्तमान में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. गुजरात ने अब तक दोनों मुकाबले शानदार गेंदबाजी के कारण जीते थे. गुजरात के गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. हालांकि उनकी बल्लेबाजी अब तक ज्यादा मजबूत नहीं दिखी है.
पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ बुरी तरह से हारने के बाद सीजन के अपने तीसरे गेम में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी थी. कैगिसो रबाडा की मौजूदगी से पंजाब की गेंदबाजी और मजबूत हुई है. यह स्पष्ट नहीं था कि चयन के लिए उपलब्ध होने के बावजूद पंजाब किंग्स ने पिछले गेम में जॉनी बेयरस्टो को क्यों मौका नहीं दिया. अगले मैच में रबाडा और बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की पूरी संभावना है.
जानें कब और कहां खेला जाएगा पंजाब और गुजरात का मैच?
पंजाब और गुजरात के बीच मुकाबला शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा.
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट?
पंजाब और गुजरात के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स भारत में आईपीएल 2022 का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार गोल्ड 2 चैनलों पर देखने के लिए उपलब्ध होगा.
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का आनंद आप ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर ले सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://www.abplive.com से जुड़े रहें.
यह भी पढ़ेंः विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट
IPL 2022: मुंबई के खिलाफ पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, बोले- ऐसी पारी...