एक्सप्लोरर
Advertisement
RCB vs MI: आरसीबी-मुंबई के मैच में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक समेत ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
आईपीएल में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच भिड़ंत होगी. इस सीजन में मुंबई की टीम अपना खाता नहीं खोल सकी है, जबकि आरसीबी अच्छी लय में है.
आईपीएल 2022 के 18वें मैच में आज शाम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस जीत के इरादे से उतरेगी, क्योंकि अब तक टीम अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है और टूर्नामेंट में खाता तक नहीं खोल सकती है. जबकि बैंगलोर की टीम अच्छी लय में है और 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन पर एक नजर डाल लेते हैं.
- मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 500 चौके पूरे करने से केवल पांच चौके दूर हैं. अगर वे इस मैच में ऐसा कर पाए, तो 500 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे. विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक 500 से अधिक चौके लगाए हैं.
- रॉयल चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 400 चौके पूरे करने के लिए 10 और चौकों की जरूरत है. पिछले मैच में कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जिताया था. अगर वे आज 10 चौके जड़ने में कामयाब रहे, तो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. इसके अलावा दिनेश कार्तिक (3848) को शेन वॉटसन (3876) को पछाड़ने के लिए सिर्फ 27 रन चाहिए. कार्तिक 27 रन बनाते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
- RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के 66 आईपीएल मैचों में 82 विकेट हैं और उन्हें आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 31वें गेंदबाज बनने के लिए एक और विकेट की तलाश है. मुंबई के खिलाफ वे एक विकेट हासिल करते ही इमरान ताहिर से आगे निकलकर अनोखा रिकॉर्ड बना लेंगे. इसके अलावा वे दो विकेट लेने पर मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम आईपीएल में 84 विकेट हैं. इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका हर्षल के पास है.
यह भी पढ़ेंः
IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion