आईपीएल 2022 के 18वें मैच में आज शाम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस जीत के इरादे से उतरेगी, क्योंकि अब तक टीम अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है और टूर्नामेंट में खाता तक नहीं खोल सकती है. जबकि बैंगलोर की टीम अच्छी लय में है और 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन पर एक नजर डाल लेते हैं. 



  • मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 500 चौके पूरे करने से केवल पांच चौके दूर हैं. अगर वे इस मैच में ऐसा कर पाए, तो 500 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे. विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक 500 से अधिक चौके लगाए हैं. 

  • रॉयल चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 400 चौके पूरे करने के लिए 10 और चौकों की जरूरत है. पिछले मैच में कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जिताया था. अगर वे आज 10 चौके जड़ने में कामयाब रहे, तो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. इसके अलावा दिनेश कार्तिक (3848) को शेन वॉटसन (3876) को पछाड़ने के लिए सिर्फ 27 रन चाहिए. कार्तिक 27 रन बनाते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे. 

  • RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के 66 आईपीएल मैचों में 82 विकेट हैं और उन्हें आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 31वें गेंदबाज बनने के लिए एक और विकेट की तलाश है. मुंबई के खिलाफ वे एक विकेट हासिल करते ही इमरान ताहिर से आगे निकलकर अनोखा रिकॉर्ड बना लेंगे. इसके अलावा वे दो विकेट लेने पर मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम आईपीएल में 84 विकेट हैं. इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका हर्षल के पास है.


यह भी पढ़ेंः


IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो


CSK vs SRH: सिर्फ एक मैच ही क्यों जीतना चाहते हैं रविंद्र जडेजा? जानिए चेन्नई के कप्तान ने क्या बताया कारण