इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मैच 19 वें मैच में इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. रविवार को यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता ने इस सीजन में अब तक तीन मैच जीते हैं और एक मैच टीम ने गंवाया है. टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. केकेआर ने इस सीजन का पहला मैच चेन्नई के साथ खेला था और मैच में जीत हासिल की थी. लेकिन श्रेयस की पलटन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था. जिसमें केकेआर को हार का सामना करना पड़ा. बैंगलोर से हारने के बाद टीम ने फिर से अपना संतुलन बनाया और लगातार दो मैच जीते. केकेआर का तीसरा मैच पंजाब किंग्स के साथ था, जिसमें टीम ने जीत हासिल की है और चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ था, जिसमें पैट कमिंस की तूफानी पारी के चलते टीम ने चार ओवर पहले ही मैच जीत लिया.
दूसरी तरफ अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली की टीम ने मुंबई पर शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद टीम जीत की पटरी से उतर गई और लगातार दो मुकाबले गंवा दिए. इस सीजन में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने बेहद कड़े मुकाबले में दिल्ली को शिकस्त दी थी. अब केकेआर और दिल्ली के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी. दिल्ली के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि अगर इस मैच में हार मिली, तो टूर्नामेंट में आगे जाने की उम्मीदों को झटका लग सकता है. ब्रेबोर्न स्टेडियम ऐसा स्थान रहा है जहां दोनों टीमों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
केकेआर और दिल्ली के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें केकेआर ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली को 12 मैचों में कामयाबी मिली है. दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच ड्रॉ रहा. आंकड़ों में भी केकेआर दिल्ली पर भारी पड़ती दिख रही है, जबकि इस सीजन में जिस तरह का दोनों टीमों का प्रदर्शन है, उससे केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि ब्रेबोर्न के मैदान पर दिल्ली जीत की पटरी पर लौट पाएगी या केकेआर एक और मैच अपने नाम कर लेगी. दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं और मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः PBKS vs GT: डेब्यू मैच के दौरान टॉयलेट चला गया गुजरात का खिलाड़ी, मैदान पर इंतजार करती रह गईं दोनों टीमें