आईपीएल 2022 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा और यह दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली और मुंबई की टीमें अपने पुराने कप्तान के साथ एक बार फिर मैदान पर उतरेंगी. जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं, तो वहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछले सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन बढ़िया रहा था, जबकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
दिल्ली और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें मुंबई की टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने 14 मैचों में बाजी मारी है. खास बात यह है कि आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए और इन सभी में दिल्ली की टीम जीती. जबकि आईपीएल 2020 में दोनों टीमें 4 बार आमने सामने आईं और सभी मुकाबले मुंबई ने जीते. दोनों टीमों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है और आगामी मैच काफी रोमांचक रहेगा.
दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव
भले ही दिल्ली और मुंबई के कप्तान ना बदले हों, लेकिन आईपीएल 2022 में दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. मुंबई में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में ख़रीदा गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दिनों बताया था कि वह ईशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे और पहले मैच में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सस्पेंस है. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ पहले मुकाबले में उतरेंगी.
यह भी पढ़ेंः