IPL 2022: दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जबकि दिल्ली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतना चाहेंगी.
आईपीएल 2022 में रविवार को दिल्ली (DC) और मुंबई (MI) के बीच कड़ी टक्कर होगी. सुपर संडे में डबल हेडर मैच होंगे. पहला मैच दिल्ली और मुंबई के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि सीजन की शुरुआत जीत के साथ की जाए. एक तरफ रोहित शर्मा की अनुभवी टीम होगी तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत की युवा टीम होगी. हालांकि, दोनों टीमों में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर मैच के दौरान सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
1. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर इस बार काफी दारोमदार रहेगा, क्योंकि वे कप्तान के साथ सबसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं. पिछले सीजन में उनका बल्ला नहीं चला था. साल 2021 में रोहित शर्मा 13 मुकाबलों में केवल 381 रन बना सके थे. उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला था. यह भी एक वजह रही कि मुंबई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.
2. मुंबई की तरफ से इस बार युवा खिलाड़ी ईशान किशन रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे. आईपीएल की मेगा नीलामी में ईशान किशन को मुंबई की टीम ने 15.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. वे नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे. किशन ने पिछले सीजन में 10 मुकाबलों में 241 रन बनाए थे. डिकॉक इस बार टीम के साथ नहीं हैं, इसलिए ईशान किशन की भूमिका काफी अहम हो जाएगी.
3. दिल्ली की टीम ने मेगा ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पर दांव लगाया था. वे इस बार दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. वॉर्नर के लिए आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उसके बाद उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में तहलका मचा दिया था. वे आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ी हैं और दिल्ली को इसका पूरा फायदा मिलेगा. पिछले सीजन में वॉर्नर को केवल 8 मैचों में मौका मिले, जिसमें उन्होंने 195 रन बनाए.
4. दिल्ली के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन में काफी शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरी थीं. पृथ्वी ने आईपीएल 2021 में 15 मुकाबले खेले, जिनमें बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे. यही वजह रही कि दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था. वे एक बार फिर दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करते नजर आएंगे.
5. ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली ने टीम ने नया मुकाम हासिल किया, हालांकि टीम चैंपियन बनने से चूक गई. एक बार फिर फ्रैंचाइजी ने पंत पर भरोसा जताया है. ऋषभ पंत ने आईपीएल के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे अपनी बेहतरीन कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी से भी टीम को मजबूत बनाएंगे. पिछले सीजन में पंत ने 16 मुकाबलों में 419 रन बनाए थे. एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः
IPL 2022: आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली का दिख सकता है पुराना अवतार, गावस्कर ने किया दावा