RR vs LSG: हेटमायर के विस्फोटक अर्धशतक से राजस्थान ने बनाए 165 रन, आखिरी पांच ओवर में बने 73
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरन हेटमायर ने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 6 छक्के निकले.
![RR vs LSG: हेटमायर के विस्फोटक अर्धशतक से राजस्थान ने बनाए 165 रन, आखिरी पांच ओवर में बने 73 IPL 2022 Match 20 Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants rajasthan scored 165 runs Shimron Hetmyer smashed fifty RR vs LSG: हेटमायर के विस्फोटक अर्धशतक से राजस्थान ने बनाए 165 रन, आखिरी पांच ओवर में बने 73](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/81f7619a82f29c89487d1f80f10efa7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RR vs LSG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए. एक समय राजस्थान का स्कोर 15 ओवर में सिर्फ 92 रन था, लेकिन अंतिम पांच ओवरों में शिमरन हेटमायर ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम का स्कोर 165 पहुंचा दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरन हेटमायर ने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 6 छक्के निकले.
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए के गौतम ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा जेसन होल्डर को भी दो सफलता मिली. लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 50 रन खर्च कर दिए. वहीं आवेश खान को एक विकेट मिला.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 45 रन बनाए. इस दौरान, देवदत्त पडिक्कल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर (13) को आवेश ने बोल्ड कर दिया. 8वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन (13) होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. अगले ओवर में गौतम ने दो विकेट चटकाकर (पडिक्कल 29 और डूसन 4) राजस्थान को मुश्किल में डाल दिया, क्योंकि 9.5 ओवर में 67 रन पर चार विकेट खो दिए.
पांचवें और छठे नंबर पर आए शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. इस बीच, 14वें ओवर मे गौतम की गेंद पर हेटमायर को एक जीवनदान भी मिला. दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 16 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया, जिसमें अश्विन द्वारा बैक टू बैक दो छक्के भी लगाए गए. दूसरे छोर पर हेटमायर ने भी तेज गति से रन बनाने लगे और होल्डर के एक ओवर में 18 रन बटोर लिए. लेकिन अश्विन (28) रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.
इसके बाद, हेटमायर ने ताबड़तोड़ छक्के मारकर 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 20वें ओवर में होल्डर 15 रन देकर रियान पराग (8) को कैच आउट कराया, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए. हेटमायर एक चौका और छह छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. अब लखनऊ को जीतने के लिए 166 रन बनाने होंगे.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और अवेश खान.
यह भी पढ़ें-
KKR vs DC: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे कोलकाता के बल्लेबाज़, जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली कैपिटल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)