(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs RCB: चेन्नई और आरसीबी के मैच में ये 4 खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं अनोखी उपलब्धियां
IPL 2022, CSK vs RCB: आईपीएल 2022 में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2022: आईपीएल में आज शाम जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी, तो रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली बैंगलोर की नजरें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचने पर होंगी. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख पटलने में सक्षम हैं. आरसीबी और चेन्नई के बीच होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक समेत कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
1. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू बैंगलोर के खिलाफ इस मैच में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. अंबाती रायुडू आईपीएल में 4000 रन पूरे करने से महज 2 रन दूर हैं. इस मैच में दूसरा रन पूरा करते ही वे 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे.
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के पास भी इस मैच में नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कार्तिक टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने से केवल 1 छक्का दूर हैं. इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक आईपीएल में 150 शिकार करने से महज 1 विकेट दूर हैं. कार्तिक के बाद दोहरा कीर्तिमान रचने का मौका है.
3. स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 52 रन दूर हैं. अगर कोहली का बल्ला इस मैच में चला और अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे, तो वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
4. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोइन अली टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से केवल 1 विकेट दूर हैं. बैंगलोर के खिलाफ एक विकेट झटकते ही वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 से बाहर हुए दीपक चाहर! पैर की इंजरी से उबरने गए थे NCA, फिट हुए तो पीठ में लग गई चोट
CSK vs RCB: आईपीएल में आज चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगी टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी