IPL 2022: आईपीएल में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई अब तक इस सीजन में अपने चारों मुकाबले गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स अब तक 4 मुकाबलों में से 2 मैच जीत चुकी है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम इस मुकाबले में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी, वहीं पंजाब इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचना चाहेगी. दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख अपनी दम पर पलट सकते हैं. चलिए दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स देख लेते हैं. 


पिछले मैच में दोनों टीमों को मिली हार 
मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला, बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. राहत की बात यह है कि उस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाए थे. उनके बल्ले से रन निकलना मुंबई के लिए अच्छा संकेत है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जहां गुजरात टाइटंस ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया. उस खेल में पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने 64 रन और 35 रन बनाए थे. 


MI vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े 
मुंबई और पंजाब की टीमें आईपीएल में 27 मैचों में आमने-सामने आई हैं. इन 27 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों से दोनों टीमों का पलड़ा बराबर दिखता है. इस बार दोनों टीमों में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं, इसलिए कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारेगी. वैसे अब तक पंजाब का प्रदर्शन मुंबई की अपेक्षा बेहतर रहा है.


यह भी पढ़ेंः IPL 2022 के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का एलान


IPL 2022: जीत का खाता खोलने उतरेगी मुंबई इंडियंस, विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी पंजाब किंग्स