आईपीएल 2022 के सुपर संडे में आज शाम पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी मैदान पर उतरेगी, तो पंजाब की कमान मयंक अग्रवाल को दी गई है. दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. इन पर एक नजर डाल लेते हैं. 


1. पंजाब और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी. विराट ने पिछले सीजन में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और अब वे एक बल्लेबाज के तौर पर टीम को मजबूत बनाएंगे. कोहली आरसीबी की तरफ से ओपनिंग कर सकते हैं. पिछले साल उन्होंने 15 आईपीएल मैचों में 405 रन बनाए थे.


2. आरसीबी के नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस को टीम ने मेगा नीलामी में बड़ी रकम देकर खरीदा और फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. डू प्लेसिस ने पिछले सीजन में बल्ले से खूब तहलका मचाया था और 16 मुकाबलों में 633 रन बनाए थे. अब देखने वाली बात होगी कि नई टीम के साथ डू प्लेसिस का बल्ले और कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा रहेगा.


3. दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पिछले दिनों नीलामी में आरसीबी ने करोड़ों की रकम देकर खरीदा था. पिछले सीजन में वे केकेआर में थे और उनका बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा था. इस बार आरसीबी को उनसे बहुत उम्मीद है. कार्तिक ने पिछले सीजन में 17 मैचों में केवल 223 रन बनाए थे.


4. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल इस बार एक नई भूमिका में नजर आएंगे. वह टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. पिछले सीजन में उन्होंने केवल 12 मैच खेले जिसमें बेहतरीन औसत से 441 रन बनाए थे. अब उनके ऊपर अच्छी कप्तानी का भी दबाव होगा.


5. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन इस बार पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली की तरफ से खूब धूम मचाई थी और 16 मुकाबलों में 587 रन बनाए थे. वह मयंक अग्रवाल के साथ पंजाब की तरफ से ओपनिंग करेंगे. 


यह भी पढ़ेंः


PBKS vs RCB: पंजाब और बैंगलोर के बीच आज शाम होगा मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा भारी