GT vs LSG: गुजरात और लखनऊ के मैच में नहीं खेल पाएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें वजह
गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मैच में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. वजह जान लीजिए...
आईपीएल 2022 में शुरुआत से ही रोमांच का तड़का लग चुका है. अब तक खेले गए सभी मैच धमाकेदार रहे और फैंस ने इनका जमकर लुत्फ उठाया. जैसे-जैसे आईपीएल में टीमों के बीच टक्कर बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे रोमांच भी तेजी से बढ़ रहा है. आज आईपीएल में गुजरात (GT) और लखनऊ (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी. ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में इस मैच से एंट्री करेंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होने वाले मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. एक तरफ केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स होगी, तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे. लेकिन इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं.
ये खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें, तो शुरुआती मैचों में कुछ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. ऑलराउंडर जेसन होल्डर और काइल मेयर्स आईपीएल के पहले सप्ताह के बाद ही उपलब्ध हो पाएंगे. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही टीम का हिस्सा हैं. वे इस सीरीज के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे. स्टोइनिस शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाएंगे. दूसरी तरफ गुजरात की टीम के लिए राहत भरी खबर है. उसके ज्यादातर खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं और शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, एविन लुइस, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय
यह भी पढ़ेंः GT vs LSG Live Streaming: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत कब और कहां देखें?
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े मोईन अली, साथी खिलाड़ियों से कुछ इस अंदाज में मिला 'वेलकम'