आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात और लखनऊ की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. इस बार टूर्नामेंट में यह दो नई टीमें जुड़ी हैं. दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो मैच रोमांचक बना देंगे. गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है, जबकि लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दोनों ही टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया था. आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस मैच का रुख पलट सकते हैं.
1. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के बाद फिटनेस की समस्या के चलते कई महीनों से मैदान से बाहर हैं. इस बार पर वे नए अवतार में आईपीएल में वापसी करेंगे. पिछले सीजन में वे 12 मुकाबलों में केवल 127 रन बना सके थे, जबकि फिटनेस की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
2. स्टार स्पिनर राशिद खान इस बार गुजरात की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. राशिद आईपीएल के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार हैं और भी कई सालों तक हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 14 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए थे. राशिद मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी कर टीम को संकट से निकालने में भी सक्षम हैं.
3. युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को गुजरात की टीम ने ड्राफ्ट में से चुना था. गिल ने कई सालों तक कोलकाता की टीम के लिए ओपनिंग की है. इस बार पर गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 17 मुकाबलों में 478 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
4. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में बेहतरीन कप्तानी के साथ बल्ले से भी खूब तहलका मचाते हैं. उन्होंने कई सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए लखनऊ की टीम को मजबूत बनाने का दारोमदार केएल राहुल पर रहेगा. राहुल ने पिछले सीजन में 13 मुकाबलों में 626 रन बनाए थे.
5. बेहतरीन खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक इस बार लखनऊ के साथ जुड़े हैं. डिकॉक अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल में खूब नाम कमा चुके हैं. वह मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार रहे थे. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 11 मुकाबलों में 297 रन बनाए थे. वह एक मजबूत ओपनर भी हैं.
यह भी पढ़ेंः GT vs LSG Live Streaming: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत कब और कहां देखें?