Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Playing 11: मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.


इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की टीम लगातार आठ मैच हार चुकी है. ऐसे में आज वह अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की नजरें प्लेऑफ की तरफ बढ़ने पर रहेंगी. राजस्थान की टीम अब तक आठ मैचों में छह मैच जीत चुकी है और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.  


जूनियर एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आज मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह युवा कुमार कार्तिकेय और टिम डेविड को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय और रिले मेरेडिथ.


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन. 


यह भी पढ़ें- 


GT vs RCB: फाफ डू प्लेसिस को जीरो पर आउट करने वाले प्रदीप सांगवान कौन हैं? कोहली की कप्तानी में खेले थे वर्ल्ड कप


GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन