SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
हैदराबाद और राजस्थान की टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन में निराशाजनक रहा था. इस बार दोनों टीमें कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड जान लीजिए.
आईपीएल 2022 के पांचवें मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. खास बात यह है कि हैदराबाद और राजस्थान की टीमें इस बार पुराने कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. आईपीएल की मेगा नीलामी में दोनों टीमों ने कई खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसाया है और टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हैदराबाद की अगुवाई केन विलियमसन करेंगे, तो राजस्थान की कमान युवा संजू सैमसन संभालेंगे. जान लेते हैं कि दोनों टीमों के बीच पिछले रिकॉर्ड कैसे रहे हैं और किन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी.
हैदराबाद और राजस्थान के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में 15 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने आई हैं. इन 15 मैचों में से सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में सफलता मिली है. पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें हैदराबाद ने एक और राजस्थान ने एक मैच जीता. हाईएस्ट स्कोर की बात करें, तो सनराइजर्स का राजस्थान के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 201 रन रहा है. जबकि राजस्थान ने सनराइजर्स के खिलाफ सर्वाधिक 220 रन बनाए थे.
दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नजर
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार काफी मजबूत है. टीम के पास जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जबकि गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे बढ़िया खिलाड़ी हैं. ये सभी खिलाड़ी किसी भी विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. टीम में राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और केन विलियमसन के साथ एक अच्छा बल्लेबाजी आक्रमण है. इसके अलावा मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे बढ़िया गेंदबाज हैं. देखने वाली बात होगी कि हैदराबाद किन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: SRH के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन ने भरी हुंकार, बोले- इस बार खत्म होगा खिताब का सूखा