आईपीएल 2022 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले जा चुके हैं और आज शाम आरसीबी (RCB) और कोलकाता (KKR) के बीच टक्कर होगी. कोलकाता की कमान युवा श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जबकि बैंगलोर की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस संभाल रहे हैं. आरसीबी और केकेआर के मैच में कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. इनमें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. चलिए इन रिकॉर्ड्स के बारे में जान लेते हैं.
1. सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 44 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. आईपीएल में अब तक रहाणे ने 152 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 3985 रन बनाए हैं. अगर आरसीबी के खिलाफ मैच में 15 रन बना लेते हैं, तो आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले वे आईपीएल इतिहास के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
2. बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पास कोलकाता के खिलाफ मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 212 छक्के लगाए हैं और वो सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में छठवें नंबर पर हैं. अगर विराट इस मैच में 2 छक्के लगाने में कामयाब रहे, तो वे कीरोन पोलार्ड (213) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे.
3. दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के पास आरसीबी और केकेआर के मैच में दो रिकॉर्ड अपने नाम करने का बढ़िया मौका है. दिनेश कार्तिक का यह 215 आईपीएल मुकाबला होगा और वह आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस वक्त वे रोहित शर्मा (214) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने अगर 4 छक्के लगा दिए तो वे अपने टी-20 करियर में 200 छक्के पूरे कर लेंगे.
यह भी पढ़ेंः RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन
IPL 2022 RR vs SRH: हार के बाद भुवनेश्वर की नो बॉल पर अफसोस करते दिखे केन विलियमसन, कही ये बात