आईपीएल 2022 में बुधवार को आरसीबी (RCB) का मुकाबला कोलकाता (KKR) से होगा. इस सीजन में दोनों टीमें अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में जहां कोलकाता ने चेन्नई को हराया था, वहीं बैंगलोर की टीम को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में मिली जीत की वजह से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता के हौसले बुलंद हैं, जबकि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी हैं और यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.


आरसीबी और केकेआर के हेड टू हेड आंकड़े 


अगर बैंगलोर और कोलकाता की टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए, तो आईपीएल में 29 मैचों में बैंगलोर और कोलकाता एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इन 29 मैचों में से केकेआर ने 16 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से केकेआर की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. जिस हिसाब से केकेआर ने पहले मैच में प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि आरसीबी को मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.


पिछले सीजन में ऐसा रहा था प्रदर्शन


पिछले सीजन में आरसीबी और केकेआर दोनों का प्रदर्शन बढ़िया रहा था. लेकिन दोनों ही टीमें खिताब के करीब जाकर चैंपियन बनने से चूक गईं. केकेआर को चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2021 में बैंगलोर और कोलकाता के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे, इनमें से दो मैच कोलकाता और एक मैच आरसीबी ने जीता था. आंकड़ों में केकेआर आरसीबी से आगे नजर आ रही है. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: डिविलियर्स को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- अगर हम खिताब जीते तो वह बहुत याद आएंगे


IPL 2022: जानिए कौन है गुजरात के खिलाफ कमाल करने वाले आयुष बडोनी? 22 साल की उम्र में डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक