इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने आईपीएल में चेन्नई को हराकर धमाकेदार आगाज किया. टीम आरसीबी के खिलाफ भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी तरफ आरसीबी पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी और फाफ डू प्लेसिस की टीम को पहली जीत की तलाश होगी. आपको बता रहे हैं कि दोनों टीमों के कौन से 5 खिलाड़ी इस मैच को रोमांचक बना सकते हैं.
1. आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पिछले मुकाबले में 88 रनों की शानदार पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान डू प्लेसिस ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे. एक बार फिर टीम को कप्तान से बेहतर पारी की उम्मीद रहेगी.
2. दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पहले मैच में नाबाद 41 रनों का योगदान दिया था. कोहली ने 29 गेंदों में 2 छक्के और एक चौका लगाया था. भले ही आरसीबी की टीम पहला मैच हार गई, लेकिन राहत की बात यह है कि कोहली के बल्ले से रन निकलना शुरू हो गए हैं.
3. कोलकाता के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 44 रन बनाए. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ जीत का मंच तैयार किया और बाकी खिलाड़ियों ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. रहाणे लंबे समय बाद अच्छी लय में नजर आए. एक बार फिर उनसे मजबूत शुरुआत की उम्मीद रहेगी.
4. केकेआर के युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भले ही पहले मुकाबले में केवल 16 रन बना सके, लेकिन उनके पिछले रिकार्ड बेहद जबरदस्त हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. देखने वाली बात होगी कि वे अगले मैच में कैसा खेल दिखाएंगे.
5. विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था और केकेआर ने 4 विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली थी. अगर उन्हें दूसरे मैच में मौका मिला तो वे छक्कों की बारिश कर सकते हैं. उनकी गेंदबाजी पर भी सभी की निगाहें होंगी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: डिविलियर्स को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- अगर हम खिताब जीते तो वह बहुत याद आएंगे