RCB vs KKR: जानें कब और कहां देख सकेंगे RCB और KKR के मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
इंडियन प्रीमियर लीग का छठवां मुकाबला बैंगलोर (RCB) और कोलकाता (KKR) के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. मैच से जुड़ी जरूरी बातें जान लीजिए.
आईपीएल के पहले मैच में गत विजेता चेन्नई को हराने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से टकराएगी. फाफ डू प्लेसिस की टीम आरसीबी पिछले मैच में 205 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद मैच हार गई थी. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अपने पहले मैच में अच्छा रहा था, ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमों में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी. आपको बता रहे हैं कि आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकेंगे.
कब और कहां खेला जाएगा आरसीबी और केकेआर का मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला बुधवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. यह मैच नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा.
किस चैनल पर देख सकेंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट?
आरसीबी और केकेआर के बीच बुधवार को खेले जाने वाले मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स भारत में आईपीएल 2022 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार गोल्ड 2 चैनलों पर देखा जा सकेगा.
कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
क्रिकेट फैंस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर देख सकते हैं. लेकिन ऐप पर मैच देखने के लिए दर्शकों को सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है. इसके अलावा आप मैच का लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए https://www.abplive.com से जुड़े रहें.
यह भी पढ़ेंः RCB vs KKR: बैंगलोर और कोलकाता के मैच में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं 'गेम चेंजर', पिछले मैच में मचाया था धमाल
IPL 2022: डिविलियर्स को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- अगर हम खिताब जीते तो वह बहुत याद आएंगे