आईपीएल 2022 में बुधवार शाम आरसीबी (RCB) का मुकाबला कोलकाता (KKR) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन में अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं. बैंगलोर को पहले मुकाबले में जहां हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहला मैच अपने नाम किया था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज करने के बाद अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, जबकि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 


जानें किस टीम का पलड़ा भारी


आरसीबी और केकेआर के टीमों में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है. पिछले मैच में केकेआर के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि आरसीबी के बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया था. अगर दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड की बात करें, तो आईपीएल में 29 मैचों में बैंगलोर और कोलकाता एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इन 29 मैचों में से केकेआर ने 16 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.


क्या टॉस की भूमिका होगी अहम?


आईपीएल के शुरुआती चार मुकाबलों में जिस टीम ने टॉस जीता उस टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सभी चार मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने जीत भी हासिल कर ली. लेकिन मंगलवार को हैदराबाद और राजस्थान के मैच में यह मिथक टूट गया. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 61 रनों से शानदार जीत भी दर्ज की. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: पंजाबी तड़का और कैरेबियाई मस्ती, ट्रेंडिंग म्यूजिक पर कुछ ऐसे थिरके 'किंग्स'


RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन