LSG vs CSK: जानें कब और कहां देख सकेंगे लखनऊ और चेन्नई के मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
IPL 2022, RCB vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच बेहद रोमांचक रहने की संभावना है. मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर...
आईपीएल 2022 में लखनऊ (LSG) और चेन्नई (CSK) की टीमें गुरुवार को एक-दूसरे से टकराएंगी. टूर्नामेंट के 15वें सीजन की शुरुआत दोनों टीमों के लिए अच्छी नहीं रही और हार के साथ अभियान की शुरुआत हुई. जब लखनऊ और चेन्नई की टीमें दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेंगी, तो केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की कप्तानी की भी अग्निपरीक्षा होगा. हालांकि चेन्नई में अनुभवी धोनी मौजूद हैं, जो जडेजा के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. पिछले मैचों में लखनऊ और चेन्नई के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे, जिसकी वजह से टीमें स्कोरबोर्ड पर बड़ा टोटल लगाने में नाकाम रही थीं. चलिए इस मैच से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब जान लेते हैं.
जानें कब और कहां खेला जाएगा लखनऊ और सीएसके का मैच?
लखनऊ और चेन्नई के बीच यह मुकाबला गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस सीजन का सातवां मुकाबला होगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट?
अगर आप लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल्स के बीच मैच का आनंद आप ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर ले सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://www.abplive.com से जुड़े रहें.
दोनों टीमों का पिछला प्रदर्शन
इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी. कोलकाता के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली थी. धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था. निर्धारित 20 ओवर में टीम 5 विकेट खोकर केवल 131 रन बना पाई थी. जबकि कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन कर मैच जीत लिया था. दूसरी तरफ लखनऊ की टीम का भी पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा और उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. जबकि इस मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच ने लिए युजवेंद्र चहल के मजे, बोले- '10 रुपये की पेप्सी, यूजी भाई...'