इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीज़न का 9वां मुकाबला शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में अच्छी नहीं रही और पहले मुकाबले में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान की टीम ने पहले मैच में 61 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इस मैच से अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी, जबकि संजू सैमसन की राजस्थान अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो मैच को रोमांचक बना देंगे.
मुंबई और राजस्थान के हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई और राजस्थान ने 25 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. इन 25 मैचों में से मुंबई ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा. हालांकि पिछले सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच दो मैच खेले गए थे, जिनमें मुंबई ने बाजी मारी थी. अब देखना होगा कि मुंबई इस रिकॉर्ड को कायम रख पाएगी या नहीं. वैसे जिस हिसाब से राजस्थान की टीम ने पहले मैच में ताबड़तोड़ खेल दिखाया, उससे यह तो साफ है कि राजस्थान को हराना मुंबई के लिए काफी मुश्किल साबित होगा.
ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी
ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कुल्टर-नाइल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ेंः
RR vs MI: सचिन के साथ फोटो के लिए उमड़ पड़े राजस्थान के खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो
IPL 2022: सूर्यकुमार यादव की वापसी को लेकर जहीर खान ने दी बड़ी खबर, जानिए कब से खेलते हुए आएंगे नजर