इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब और बैंगलोर के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल करेंगे, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डू प्लेसिस को मिली है. दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की जाए. इस मैच में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. चलिए इन खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं.


आरसीबी के ये दिग्गज नहीं खेल पाएंगे पहला मैच


आज के मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. आरसीबी की ओर से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, तेज गेंदबाज जोश होजलवुड और जेसन बेहरनडॉफ अभी अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. दरअसल आस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के खत्म होने के बाद ही ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ेंगे.


पंजाब के ये स्टार खिलाड़ी मैच में नहीं खेल पाएंगे


अगर पंजाब किंग्स की करें तो इस बार टीम ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अपने साथ जोड़ा है, लेकिन वे पहले मैच के लिए अभी नहीं आ पाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें, तो पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेलेंगे, जिसका काफी असर टीम पर पड़ेगा. हालांकि इनके अलावा टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं.


पंजाब और बैंगलोर के हेड टू हेड आंकड़े


अब तक आईपीएल में पंजाब और बैंगलोर की टीमें 28 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें पंजाब ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि बैंगलोर को 13 मैचों में सफलता मिली है. पिछले सीजन की बात करें तो पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और टीम केवल 6 मुकाबले जीत सकी थी. दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. कुल मिलाकर दोनों टीमों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है. अब जो टीम मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन करेगी, उसे ही जीत मिलेगी.


यह भी पढ़ेंः PBKS vs RCB: फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी की होगी परीक्षा, इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें