IPL 2022: मयंक अग्रवाल ने खराब बल्लेबाजी पर फोड़ा हार का ठीकरा, गेंदबाजों की तारीफ में कही ये बात
IPL 2022 में शुक्रवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.
IPL 2022 के पहले मुकाबले में दमदार जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स को अपने दूसरे मैच में मात खानी पड़ी. शुक्रवार को हुए मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 6 विकेट से हरा दिया. IPL के पहले मुकाबले में जिस बल्लेबाजी ने 200 से ज्यादा का रन चेज कर पंजाब को जिताया था, वह इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रही. मैच के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी फ्लॉप बल्लेबाजी को ही हार का कारण बताया.
मयंक ने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हालांकि हमने गेंदबाजी में शुरुआत में जरूर अच्छी टक्कर दी. फिर रसेल आए और वह मैच को हमसे दूर ले गए. हमने शुरुआत अच्छी की लेकिन उसे भुना नहीं पाए. अभी टूर्नामेंट का शुरुआती चरण है इसलिए फिलहाल चिंता की बात नहीं है.'
अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए मयंक कहते हैं, '50 रन तक 4 विकेट निकालकर गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा था. इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक चीजें ली जा सकती हैं.'
आंद्रे रसेल ने दिलाई KKR को जीत
इस मुकाबले में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल (1) का विकेट गंवा दिया. हालांकि भानुका राजपक्षा (31) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पंजाब को फिर अच्छी गति दे दी लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब की टीम एक के बाद एक विकेट खोती गई और 18.2 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में KKR ने भी एक समय 7 ओवर में 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन यहां से आंद्रे रसेल ने 31 गेंद पर 70 रन की आतिशी पारी खेल KKR को 6 विकेट से जीत दिला दी. KKR ने 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-
रॉबिन उथप्पा को अपनी सीनियर से हो गया था प्यार, ऐसे पहुंची थी शादी तक बात
IPL 2022: IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज अब LSG के नाम, ये हैं टॉप-3