IPL 2022 Playoffs: प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा कोलकाता मेट्रो, ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे मैच
ईपीएल 2022 अपने अंतिम पढ़ाव पर आ गया है. प्लेऑफ की तस्वीर साफ़ ही हो गई है. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.
Kolkata Metro in IPL: आईपीएल 2022 अपने अंतिम पढ़ाव पर आ गया है. प्लेऑफ की तस्वीर साफ़ ही हो गई है. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. 24 मई को होने वाले पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात का सामना राजस्थान से होगा. जबकि 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही लखनऊ और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच होगा.
कोलकाता है पूरी तरह से तैयार
प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए कोलकाता पूरी तरह से तैयार है. इसकी वजह से कोलकाता मेट्रो ने भी आईपीएल प्लेऑफ के मैचों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. कोलकाता मेट्रो रेलवे ने फैसला किया है कि 24 और 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के लिए विशेष मध्यरात्रि मेट्रो सेवा प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि टी-20 मैच के बाद एस्प्लेनेड स्टेशन से दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष स्टेशन तक के लिए अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं भी दी जाएगी. ये ट्रेन रात 12 बजे तक चलेंगी. जिसके लिए एस्प्लेनेड स्टेशन पर बुकिंग काउंटर ओपन रहेंगे, जहां पर स्मार्ट कार्ड और टोकन खरीदे जा सकेंगे. ये मेट्रो ट्रेनें रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों पर स्टॉप लेंगी. बता दें कि आईपीएल का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वहीं, 29 मई को यही पर आईपीएल का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत
IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना