आईपीएल के इस सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस (MI) का सफर बेहद निराशाजनक रहा है और टीम ने अपने पांच मुकाबले गंवा दिए हैं. मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से टीम को एक के बाद एक मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा है. टीम ने आईपीएल की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च की थी लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. सिर्फ किशन ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी अब तक नहीं चला है. 


मुंबई के ओपनर ईशान किशन ने पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बाद किशन का बल्ला नहीं चल पा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मेगा नीलामी में ईशान किशन को मुंबई की टीम में 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. वह नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे थे. लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चलिए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं


ऐसा रहा ईशान किशन का प्रदर्शन
 ईशान किशन ने अब तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 178 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन रहा है और किशन ने अब तक 2 अर्धशतक जड़े हैं. उनका प्रदर्शन खराब नहीं रहा है लेकिन उनसे टीम को ज्यादा उम्मीद थीं. देखने वाली बात होगी कि अगले कुछ मैचों में किशन के बल्ले से कितने रन निकलेंगे. पिछले सीजन की बात करें, तो किशन ने 10 मुकाबलों में 241 रन बनाए थे. तब भी किशन कुछ खास नहीं कर सके थे. हालांकि उससे पहले 2020 में किशन ने 14 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर 516 रन बनाए थे. 


यह भी पढ़ेंः SRH vs KKR: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


IPL 2022: आईपीएल में दिखा अनोखा नजारा, इस दिग्गज ने मैदान पर सचिन तेंदुलकर के छुए पैर, वीडियो वायरल