MI vs CSK, Playing 11 Update: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. मुंबई को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का अभी तक इस सीजन में जीत का खाता नहीं खुला है और टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर भी कुछ इसी तरह का रहा है. चेन्नई को अब तक छह मैचों में से केवल एक मैच में जीत मिली है. अगर आज चेन्नई की टीम हारी, तो मुंबई के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन सकती है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
टॉस के बाद यह बोले रविंद्र जडेजा
टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. विकेट थोड़ा नम लग रहा है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. शुरुआत में यहां थोड़ा टर्न मिल सकता है और दूसरे हाफ में ओस आ सकती है. मोईन और जॉर्डन के स्थान पर प्रिटोरियस और सेंटनर को शामिल किया गया है."
टॉस के बाद यह बोले रोहित शर्मा
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा, "पहले गेम में हमने जो खेला उससे सतह थोड़ी बदल गई है. टीमों ने पिछले 3-4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है, इसलिए यह एक मौका है. हमने तीन बदलाव किए हैं. मेरेडिथ मुंबई के लिए डेब्यू कर रहे हैं, ऋतिक शौकिन एक ऑफ स्पिनर हैं और डेब्यू कर रहे हैं. डेनियल सैम्स वापस आ गए हैं. पिच पर थोड़ा उछाल है और हम जानते हैं कि मेरेडिथ तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. हमें सभी मैच जीतने हैं, लेकिन हम इतना आगे नहीं देख सकते. हमें यह मैच जीतना है और फिर देखना होगा कि क्या होता है."
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज