Hrithik Shokeen and Riley Meredith Profile: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. मुंबई ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं और उन्हें एक में भी जीत नसीब नहीं हुई है. वहीं चेन्नई की टीम छह मैचों में एक में एक जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है. इस मैच में मुंबई की टीम ने बड़े बदलाव किए हैं. मुंबई की तरफ से आज के मैच में ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ डेब्यू कर रहे हैं. आपको इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. 


जानें कौन हैं ऋतिक शौकीन 
ऋतिक शौकीन का जन्म 14 अगस्त 2000 को हुआ था. नई दिल्ली के रहने वाले शौकीन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ऑफ-ब्रेक स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. शौकीन को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान मुंबई की टीम ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. ऋतिक शौकीन को बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था. उन्होंने 14 नवंबर 2019 को इमर्जिंग टीम कप में नेपाल के खिलाफ भारत के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया था. वे पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं. 


जानें कौन हैं रिले मेरेडिथ
रिले मेरेडिथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं, जिनका जन्म 21 जून 1996 को तस्मानिया के होबार्ट में हुआ था. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक पांच आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 42.25 की औसत और 9.94 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक वनडे खेला है. उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 8 विकेट लिए हैं. मेरेडिथ की खासियत यह है कि वह लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः MI vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों में हुए कई बड़े बदलाव


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज