IPL News: आईपीएल में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का अभी तक इस सीजन में जीत का खाता नहीं खुला है और टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर भी कुछ इसी तरह का रहा है. चेन्नई को अब तक छह मैचों में से केवल एक मैच में जीत मिली है. अगर आज चेन्नई की टीम हारी, तो मुंबई के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन सकती है. दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी हैं, ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.


MI vs CSK हेड टू हेड आंकड़े


चेन्नई और मुंबई आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं, लेकिन इस बार दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब तक दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में 32 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इनमें 19 मुकाबलों में मुंबई ने जीत दर्ज की, तो 13 मुकाबलों में चेन्नई ने बाजी मारी. अगर दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए, तो मुंबई में तीन और चेन्नई ने 2 मैच जीते. इस लिहाज से मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद खराब रहा है जिससे यह कहना मुश्किल है कि टीम चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज कर पाएगी. 


देखें पिच रिपोर्ट


मुंबई और चेन्नई के बीच यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. इस पिच पर ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं. अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 160-170 का स्कोर बना दिया, तो गेंदबाज उसे डिफेंड कर सकते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलेगा, तो स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी. इस पिच पर गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं और बल्लेबाजों के लिए परेशानियां भी खड़ी कर सकते हैं. मैच के दौरान टॉस की अहम भूमिका हो सकती है. अब तक आईपीएल में टॉस जीतने वाले कप्तानों ने अधिकतर मौकों पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ेंः आईपीएल में इस बार फ्लॉप रहे ये युवा खिलाड़ी, पिछले सीजन में मचाया था तहलका


IPL 2022: आईपीएल में इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म! जानिए बाकी टीमों का हाल