MI vs CSK: आईपीएल में आज मुंबई और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों की आपसी जंग पर रहेंगी नजरें
IPL 2022, MI vs CSK: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. मुंबई का अभी तक इस सीजन में जीत का खाता नहीं खुला है.
IPL 2022 News: इंडियन प्रीमियर लीग में आज फैंस को धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. मुंबई इंडियंस (MI) अपनी पहली जीत दर्ज कर खाता खोलना चाहेगी, जबकि चेन्नई इस सीजन की दूसरी जीत हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. रोहित शर्मा की मुंबई अब तक इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है, जबकि रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई ने 6 में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. दोनों टीमें इस मैच में करो या मरो की स्थिति में खेलती हुई नजर आएंगी. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग भी देखने को मिलेगी. इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
रोहित शर्मा vs रविंद्र जडेजा
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा के बीच आज रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. दोनों ही अपनी टीमों को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो जडेजा ने रोहित शर्मा को आईपीएल में तीन बार आउट किया है. दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में फॉर्म के लिए संघर्ष किया है. रोहित का आईपीएल 2022 में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 41 रहा है, वहीं जडेजा 8.25 की इकॉनमी रेट से सिर्फ पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव vs ड्वेन ब्रावो
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और ड्वेन ब्रावो के बीच आपसी जंग देखने को मिलेगी. सूर्यकुमार यादव ने अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले मुकाबलों में 52, 68*, 43, 37 रनों की पारी खेली है. ड्वेन ब्रावो ने अब तक आईपीएल में सूर्यकुमार को सिर्फ एक बार आउट किया है, लेकिन आज ब्रावो सूर्यकुमार के बल्ले को शांत रखना चाहेंगे. इस सीजन में ब्रावो के नाम 10 विकेट हैं और वे बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.
शिवम दुबे vs जसप्रीत बुमराह
शिवम दुबे आईपीएल के इस सीजन में 226 रन बनाकर सीएसके के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन शिवम को रोकने के लिए मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह का अब तक का सफर सुस्त रहा है. उन्होंने छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए हैं, लेकिन वह किफायती रहे हैं. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल