IPL 2022 News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का 33वां मैच आज रात मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें इस सीजन की अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. मुंबई अपने छह मैच हारने के बाद अंक तालिका में 10 वें स्थान पर है, जबकि चेन्नई अपने छह मैचों में से 1 में जीत दर्ज करने के बाद नौवें नंबर पर है. मुंबई और चेन्नई दोनों को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए चमत्कार की जरूरत है.
चेन्नई के खिलाफ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा का बल्ला भले ही इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं कर सका है लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड बेहद दमदार है. रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रन बनाने के मामले में आईपीएल में तीसरे नंबर पर हैं. अब तक उन्होंने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 29 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 29 के एवरेज से 752 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का हाईएस्ट स्कोर 87 रन रहा. खास बात यह है कि उनके बल्ले से अब तक इस टीम के खिलाफ 7 अर्धशतक निकले हैं.
अब तक इस सीजन में फ्लॉप रहे हैं रोहित शर्मा
मुंबई के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला अब तक इस सीजन में बिल्कुल भी नहीं चला है. उन्होंने छह मुकाबलों में 19 की औसत से महज 114 रन बनाए हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित का यह सबसे कम एवरेज है. रोहित टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं, यही वजह है कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है. चेन्नई के खिलाफ रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे. अगर रोहित का बल्ला इस मैच में अभी नहीं चला तो टीम के लिए काफी मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, खतरनाक गेंदबाजी देखकर आप रह जाएंगे दंग