IPL 2022 News: आईपीएल के इस सीजन में बेहद खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज आमने-सामने होंगी. अब तक मुंबई एक भी मैच नहीं जीत पाई है, जबकि चेन्नई भी केवल अपना खाता ही खोल सकती है. इस सीजन की दो सबसे पिछड़ी हुई टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें रही हैं, लेकिन इस बार टूर्नामेंट इनके लिए बुरा सपना साबित हो रहा है. इस मैच में कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. 


1. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के आईपीएल करियर में 4919 रन हैं. अगर उनका बल्ला मुंबई के खिलाफ चला और वह 81 रन बनाने में कामयाब रहे तो वह इस लीग में 5000 रन पूरे कर लेंगे. वह विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, शिखर धवन और डेविड वार्नर के बाद ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज हो सकते हैं.


2. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा के इस वक्त आईपीएल में 132 विकेट हैं. अगर वह मुंबई के खिलाफ 3 विकेट लेने में कामयाब रहे तो जसप्रीत बुमराह के 134 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हालांकि यह भी देखना होगा कि बुमराह इस मैच में कितने विकेट लेंगे. इसके अलावा रविंद्र जडेजा 4 रन बनाते ही शॉन मार्श के 2477 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. जडेजा के अभी आईपीएल में 2474 रन हैं.


3. मुंबई के युवा बल्लेबाज और ओपनर ईशान किशन के पास भी चेन्नई के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. ईशान किशन के आईपीएल करियर में 143 चौके हैं और अगर वे चेन्नई के खिलाफ सात चौके लगाने में कामयाब रहे तो आईपीएल में 150 चौके पूरे कर लेंगे.


4. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में अगर मोईन अली 4 छक्के लगाने में  कामयाब रहे तो वह आईपीएल करियर में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल


IPL 2022: धवन और भानुका मिलकर कर रहे विस्फोटक बैटिंग का अभ्यास, शॉट देखकर आप भी करेंगे तारीफ