IPL 2022, Match 26: आईपीएल में आज डबल हेड मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहली बार मुंबई का सामना लखनऊ से होगा, जिसमें दोनों टीमें जीतने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी. मुंबई इंडियंस फिलहाल इस सीजन की अंक तालिका में सबसे नीचे है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. मुंबई ने इस सीज़न में 5 मैच खेले, जिनमें सभी में हार का सामना करना पड़ा. टीम का अब तक खाता भी नहीं खुला है. दूसरी तरफ लखनऊ में इस सीजन में 5 मुकाबले खेले जिनमें से 3 मैचों में जीत दर्ज की. 


मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में मुंबई के लिए देवाल्ड ब्रेविस ने 49 और तिलक वर्मा ने 36 रन बनाए थे. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना आखिरी गेम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला, जहां वे 3 रनों के अंतर से हार गए. उस मैच में लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.


ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है. यह मैच दोपहर में खेला जा रहा है, इस वजह से ओस बड़ा फैक्टर नहीं होगा. इस मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है इसलिए बल्लेबाज आसानी से चौके छक्के लगा सकते हैं. यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. अगर एवरेज स्कोर की बात करें तो इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 194 रन है. यानी यह मैच हाई स्कोरिंग होगा. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 


यह भी पढ़ेंः MI vs LSG: लगातार हार के बाद मुंबई की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, देखें किसे-किसे मिलेगी जगह


IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत के पहले विराट कोहली ने बहाया मैदान में पसीना, सोशल मीडिया पर कही यह खास बात