IPL 2022: मुंबई इंडियंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं सचिन की बेटी सारा, साथ में मिसेज तेंदुलकर भी दिखीं
IPL 2022, MI vs LSG: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी है.
![IPL 2022: मुंबई इंडियंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं सचिन की बेटी सारा, साथ में मिसेज तेंदुलकर भी दिखीं IPL 2022 MI vs LSG Sachin Tendulkar daughter Sara and wife Anjali reached stadium to support Mumbai Indians Shared video on insta IPL 2022: मुंबई इंडियंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं सचिन की बेटी सारा, साथ में मिसेज तेंदुलकर भी दिखीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/337be1730861e144e71027bd14d31026_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: मुंबई इंडियंस (MI) के मेंटर और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का पूरा परिवार ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई को सपोर्ट करने पहुंचा. सचिन की बेटी सारा और पत्नी अंजलि तेंदुलकर मुंबई और लखनऊ के मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचीं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए नजर आ रही हैं. उनके साथ कार में मां अंजली तेंदुलकर भी बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस वक्त मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई की टीम को अब तक इस सीजन में जीत नहीं मिली है और टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी है. कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर भी सचिन का पूरा परिवार मुंबई को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में दिखा. सचिन और अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के डगआउट में बैठे नजर आए. जबकि सारा और अंजलि टीम को चीयर करती हुई दिखीं.
Sara Tendulkar 😍😍😍#MIvLSG pic.twitter.com/w4lhHWc8MZ
— 😎AK #MI💙😎 (@Sudharsan_ak) April 16, 2022
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर 17 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सारा बेहद खूबसूरत है और किसी एक्ट्रेस की तरह नजर आती हैं. सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आती हैं. अब तक सारा इंस्टाग्राम पर 100 से ज्यादातर ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं जिन्हें करोड़ों लोगों ने देखा है. उनकी फोटो अक्सर वायरल हो जाती हैं.
यह भी पढ़ेंः
MI vs LSG: लखनऊ ने मुंबई को दिया 200 रनों का लक्ष्य, केएल राहुल ने जड़ा शतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)