IPL में बुधवार को पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे होने वाले इस मुकाबले में जहां पंजाब किंग्स की कोशिश जीत के साथ विनिंग ट्रैक पर लौटने की होगी. वहीं मुंबई इस मैच को जीतकर IPL के इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.


शुरुआती चारों मैच गंवा चुकी है मुंबई
मुंबई इंडियंस के लिए IPL का यह सीजन अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. टीम ने अपने शुरुआती चारों मैच गंवा दिए हैं. मुंबई कैंप में इस वक्त निराशा हावी है. ऐसे में मुंबई इंडियंस पुणे में होने वाले इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. मुंबई के लिए इस सीजन में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. इशान किशन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.


गेंदबाजी में भी मुरुगन अश्विन और टाइमल मिल्स को छोड़कर बाकी गेंदबाज कुछ खास प्रभावित नही कर सके हैं. बुमराह चार में से तीन मैचों में विकेट नहीं ले पाए हैं. बासिल थम्पी के प्रदर्शन में भी निरतंरता की कमी है. टीम को सबसे ज्यादा कमी पांचवें गेंदबाज की खल रही है. पांचवें गेंदबाज के तौर पर कीरोन पोलार्ड और डेनियल सेम्स बहुत ज्यादा खर्चीले साबित हुए हैं. अगर मुंबई को यह मैच जीतना है तो ऑलराउंडर परफार्मेंस की जरूरत होगी. आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रहे रोहित शर्मा को आगे आकर रन बनाने होंगे.


पंजाब के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी
पंजाब की टीम को अपने चार में से दो मैच में जीत और दो मैच में हार नसीब हुई है. टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखाई दे रही है. पंजाब किंग्स के लिए अपने कप्तान मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. वह इस सीजन में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके हैं. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन औसत प्रदर्शन के साथ हर मैच में रन जरूर बना रहे हैं.


पंजाब के लिए इस वक्त लियाम लिविंगस्टोन सबसे अहम बल्लेबाज बने हुए हैं. वह गजब के फॉर्म में हैं और खूब ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं. टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, ओडिन स्मिथ और शाहरुख खान जैसे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं, हालांकि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई दे रही है. अगर इनमें से एक या दो खिलाड़ी भी पिच पर कुछ देर टिक जाएं तो मुंबई के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. टीम के लिए जितेश शर्मा भी अच्छा योगदान दे रहे हैं. 


पंजाब की गेंदबाजी भी संतुलित है. कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. ओडिन स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन भी गेंदबाजी में औसत प्रदर्शन के साथ जरूरी भूमिका निभा रहे हैं. वैसे पंजाब को भी पांचवें गेंदबाज की कमी खलती नजर आई है.


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलेन, कायरन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन.


पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, एम शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: रेमा के 'काम डाउन' सॉन्ग पर जमकर थिरके श्रेयस और रसेल, देखें वीडियो


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुज रावत कौन हैं?