MI vs PBKS: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल हुए आउट, तो खुशी से झूम उठा अंबानी परिवार, देखें वीडियो
IPL 2022, MI vs PBKS: पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच को देखने स्टेडियम में अंबानी परिवार भी पहुंचा. इसी दौरान कैमरे में उनका रिएक्शन कैद हो गया.
मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 198 रनों का बड़ा स्कोर बना लिया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पंजाब 200 से भी ज्यादा का स्कोर बनाकर मुंबई के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. इस मैच को देखने मुंबई की मालकिन नीता अंबानी और उनका परिवार भी स्टेडियम में पहुंचा था.
जब पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल 52 रनों के स्कोर पर आउट हुए तो पूरा अंबानी परिवार खुशी से झूमने लगा. नीता अंबानी, आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी ने पंजाब का विकेट गिरने पर खड़े होकर तालियां बजाईं और खुशी जाहिर की. आईपीएल ने यह वीडियो अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि अंबानी परिवार के सदस्य किस तरह स्टेडियम में अपनी टीम मुंबई को सपोर्ट कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी आईपीएल में नीता अंबानी समेत अंबानी परिवार के सदस्य अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में देखे जा चुके हैं. इस सीजन में मुंबई का सफर अब तक काफी अच्छा नहीं रहा और टीम ने शुरुआती चारों मुकाबले गंवा दिए. ऐसे में मुंबई को सपोर्ट करने के लिए अंबानी परिवार का पहुंचना एक बड़ा संकेत माना जा रहा है. लोगों का मानना है कि इससे टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और टीम अपनी पहली जीत दर्ज कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: बुमराह की यॉर्कर के आगे लिविंगस्टोन हुए धराशायी, वीडियो हुआ वायरल