Rohit Sharma Records: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. इस मुकाबले में सभी की नजरें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी रहेंगी. इसके पीछे कई वजह हैं. रोहित शर्मा के पास इस मुकाबले में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इसके अलावा रोहित का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब आग उगलता है, इसकी गवाही पिछले आंकड़े देते हैं.  आज आपको बता रहे हैं कि रोहित ने पंजाब के खिलाफ अब तक आईपीएल में कैसा प्रदर्शन किया है.


पंजाब किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्श


रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 27 मुकाबले खेले हैं. इनमें रोहित के बल्ले से खूब रन बरसे हैं. रोहित ने 140 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ इन मुकाबलों में 740 रन बनाए हैं, जिनमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. रोहित ने पंजाब के खिलाफ 33.63 के एवरेज से रन बनाए हैं. इस सीजन में रोहित ने अब तक पंजाब के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेला है और दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत होगी. देखने वाली बात होगी कि रोहित इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करेंगे.


पंजाब के खिलाफ ये रिकॉर्ड बना सकते हैं रोहित


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 500 चौके लगाने से केवल एक चौका दूर हैं. जबकि वह मुंबई इंडियंस की तरफ से 200 छक्कों से केवल 4 छक्के दूर हैं. इसके अलावा रोहित टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी बनने से 25 रन दूर हैं. रोहित के पास पंजाब के खिलाफ कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है और अगर उनका बल्ला चला तो टीम इस सीजन में अपनी जीत का खाता भी खोल सकती है. 


यह भी पढ़ेंः MI vs PBKS: मुंबई-पंजाब के मैच में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल समेत ये 4 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड


MI vs PBKS: सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस के दौरान खेला हैरान कर देने वाला शॉट, गेंदबाजों की बढ़ने वाली है मुश्किल