MI vs PBKS: मुंबई-पंजाब के मैच में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल समेत ये 4 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
IPL 2022, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम फैंस को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी.
![MI vs PBKS: मुंबई-पंजाब के मैच में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल समेत ये 4 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड IPL 2022 MI vs PBKS these players can achieve milestones in match of Mumbai and Punjab Shikhar Dhawan Rohit Sharma Mayank Agarwal MI vs PBKS: मुंबई-पंजाब के मैच में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल समेत ये 4 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/0a416075bfa56babc116ab81478ad829_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 Records: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) जब बुधवार शाम मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी, तब मुंबई की नजरें इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होंगी. आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन में बुरे दौर से गुजर रही है और टीम के अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. रोहित के सामने पंजाब को हराने की कड़ी चुनौती होगी क्योंकि पंजाब की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 में जीत दर्ज की है. इस मैच में कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं.
1. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 500 चौके लगाने से केवल एक चौका दूर हैं. जबकि वह मुंबई इंडियंस की तरफ से 200 छक्कों से केवल 4 छक्के दूर हैं. इसके अलावा रोहित टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी बनने से 25 रन दूर हैं.
2. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विराट कोहली के बाद आईपीएल में 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने से 89 रन दूर हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने से भी 98 रन दूर हैं.
3. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने से 41 रन दूर हैं. अगर वह मुंबई के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे तो इस रिकॉर्ड को आसानी से हासिल कर सकते हैं.
4. मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आईपीएल में 100 कैच लेने से 4 कैच दूर हैं. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो ऑलराउंडर सुरेश रैना के बाद आईपीएल में आउट फील्ड खिलाड़ी के रूप में 100 कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. रैना के नाम 109 कैच हैं.
यह भी पढ़ेंः MI vs PBKS: आईपीएल में आज मुंबई और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)