MI vs SRH: टॉस के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया- खुद को प्लेइंग इलेवन से क्यों नहीं किया बाहर? हिटमैन ने दिया ये जवाब
IPL 2022 के 65वें मुकाबले में MI के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद उनसे पूछा गया- खुद को प्लेइंग इलेवन से क्यों नहीं किया बाहर? इस पर हिटमैन ने शानदार जवाब दिया.
![MI vs SRH: टॉस के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया- खुद को प्लेइंग इलेवन से क्यों नहीं किया बाहर? हिटमैन ने दिया ये जवाब IPL 2022 MI vs SRH Rohit Sharma Jasprit Bumrah Mumbai Indians Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Mumbai Indians Playing 11 MI vs SRH: टॉस के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया- खुद को प्लेइंग इलेवन से क्यों नहीं किया बाहर? हिटमैन ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/4fc6d31d45e6e6f672debfb5d5b619a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI vs SRH: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने आज लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. इसके अलावा संजय यादव को भी टीम में एंट्री हुई है. टॉस के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया- खुद को प्लेइंग इलेवन से क्यों नहीं किया बाहर? इस पर हिटमैन ने शानदार जवाब दिया.
इयान बिशप ने टॉस के बाद रोहित से पूछा कि मुंबई इंडियंस अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है, ऐसे में वर्कलोड को देखते हुए आप और जसप्रीत बुमराह खुद को प्लेइंग-11 से बाहर क्यों नहीं कर रहे हैं. इस पर हिटमैन ने कहा कि ये जरूरी है कि टीम का कोर ग्रुप लगातार खेलता रहे, हमें बतौर टीम कुछ चीजों के साथ आगे बढ़ना होता है. हमने जरूर सोचा था कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस मैच के बाद एक और मैच है, ऐसे में वहां पर हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. दोनों ही प्लेयर लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलनी है. हालांकि खबरों के मुताबिक इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जा सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ और मयंक मार्कंडे.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन.
ये भी पढ़ें...
Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली से ली बैटिंग टिप्स, खुद किया खुलासा
IPL 2022: 24 साल के ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, सहवाग को पछाड़कर दिल्ली के सबसे सफल कप्तान बने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)