IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दमदार प्रदर्शन से खुश हैं माइक हेसन, कप्तान डु प्लेसिस को लेकर कही यह बात
माइक हेसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत से खुश हैं. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की तारीफ की है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा है कि मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स पर 18 रन की जीत ने दिखा दिया कि उनके खिलाड़ियों ने बाधाओं को पार करने की आदत बना ली है. डु प्लेसिस की 64 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी और ग्लेन मैक्सवेल (23) और शाहबाज अहमद (26) की शानदार कैमियो की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 181/6 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने (4/25) विकेट लिए और एलएसजी पर 18 रन से जीत दर्ज की.
आरसीबी ने सीजन की अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली है जिस पर खुशी जाहिर करते हुए हेसन ने कहा, "हां, मैं खुश हूं. मुझे लगता है कि एक बार फिर हम खुद को दबाव की स्थिति से निकालने में कामयाब रहे. एक बार फिर, हमने कुछ अच्छा चरित्र दिखाया. यह एक अच्छी टीम की निशानी है. हम उस चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं. हम इसे बाधाओं से पार पाने की आदत बना रहे हैं."
उन्होंने कहा, "फाफ के अलावा उनके बल्लेबाज रन बनाने में असफल हो रहे हैं. उनके आत्मविश्वास के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. वह वास्तव में अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहे हैं. हम हमेशा से जानते थे कि यह समय की बात है. ये रन हमारे लिए तब आए जब वह काफी दबाव में थे."
हेसन ने स्पिन विभाग के बारे में भी कहा, "हमने बहुत जल्दी आकलन किया कि पिच फिंगर स्पिन में मदद करने वाली थी. गेंद पिच को पकड़ रही थी. शाहबाज असाधारण गेंदबाजी कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पिच से मदद मिल रही थी. वह नेट्स पर भी गेंदबाजी कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें : IPL 2022: KKR के इस खिलाड़ी के बल्ले से निकला गजब का शॉट, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
IPL 2022: पंजाब के खिलाफ मैच से ठीक पहले दिल्ली को लगा बड़ा झटका, एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव