IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े मोईन अली, साथी खिलाड़ियों से कुछ इस अंदाज में मिला 'वेलकम'
Indian Premier League 2022 : मोईन ने चेन्नई को IPL का चौथा खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभायी थी. इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी से पहले ही टीम में रिटेन कर लिया था.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली अपनी IPL 2022 फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं. सोमवार को उन्होंने साथी खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में मोईन एक-एक कर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और स्टाफ से हाथ मिलाते और गले लगते हुए नजर आ रहे हैं.
मोईन अली समय पर वीजा नहीं मिलने के कारण IPL 2022 के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे. वह गुरुवार को भारत पहुंचे, लेकिन नियमों के तहत टीम से जुड़ने से पहले उन्हें तीन दिन क्वारंटीन रहना था. सोमवार को उन्होंने अपना क्वारंटीन पीरियड खत्म कर साथी खिलाड़ियों से मुलाकात की.
Vanganna Vanakkangana! 🙏🏻
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2022
A Superfam welcome to Namma Mo Bhai! 🦁💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Y9L5tqES7r
मोईन को वीजा मिलने में देरी क्यों हुई?
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के लिये वीजा के तय मानदंडों के कारण मोईन को वीजा मिलने में देरी हुई. मोईन के दादा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासी थे. बाद में वह इंग्लैंड चले गये. मोईन का जन्म इंग्लैंड में ही हुआ.
दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे मोईन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपना दूसरा मैच 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच के लिए मोईन उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि IPL के पहले मुकाबले में चेन्नई के हिस्से हार आई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम को 6 विकेट से हराया था.
IPL पिछले सीजन में मोईन ने किया था दमदार प्रदर्शन
मोईन ने चेन्नई को IPL का चौथा खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभायी थी. इसलिए फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के साथ उन्हें टीम में रिटेन किया था. मोईन ने पिछले साल IPL में चेन्न्ई की ओर से 15 मैचों में 357 रन बनाए थे और छह विकेट भी चटकाए थे.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े
IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड